Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में 15 दिवसीय जनजातीय गौरव वर्ष के तहत धरती आभा जनजातीय अभियान जागरूकता के अंतिम दिन केलांग पंचायत में लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। पुराने परिधि गृह में आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य, आयुष, पशु पालन, राजस्व, तहसील कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खंड विकास कार्यालय, कृषि व बागवानी विभागों द्वारा लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। स्थानीय लोगों ने भी इन शिविरों का भरपूर लाभ उठाया जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य जाँच करवाई।
इस मौके पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने बाले स्थानिय ग्राम पंचायत के 20 निवासियों के राशनकार्डाे की ई-केवाईसी की व अन्य को राशनकार्ड उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाने बारे जागरूक किया। इस दौरान शिविर में आयुष विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 70 लोगों और स्वस्थ्य विभाग द्वारा भी लोगों का परीक्षण भी किया गया और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास लाहौल अकांक्षा शर्मा ने बताया कि जनजातीय गौरव वर्ष के तहत जिला में धरती आभा जनजातीय अभियान सबंधी 5 जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविरों का पंचायत शकौली, तिंदी, उदयपुर, त्रिलाकीनाथ व केलांग में आयोजन किया गया जिनका आमजनता ने लाभ उठाया और लोगों को विभिन्न बहुलाभकारी योजनांओं व कार्यक्रमों बारे जागरूक किया गया। इस दौरान स्थानिय ग्राम पंचायत निवासियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।