सामर्थ्य फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश के सक्रिय सदस्यों के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, कुल्लू

सामर्थ्य फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश के सक्रिय सदस्यों के सहयोग से सक्षम स्वयं सहायता समूह मनाली की महिलाओं ने हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन अभियान के अंतर्गत बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता प्रदान की है। जिसमे मुख्य रूप से महिलाओं के स्वच्छता और सुरक्षा के अनुसार हेल्थ और हाइजीन के साथ साथ अन्य जरूरी वस्तुओं का भी वितरण किया, जिसमे बस्तर और बर्तन इत्यादि भी शामिल है।

सामर्थ्य फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष नीरज शर्मा ने सभी देश और प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि आप सभी भी इस आपदा मे अपना बढ़ चढ़कर सहयोग करें जिससे आपदा पीड़ित आम जन मानस का सहयोग हो सके और सभी अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें।

इस दौरान बहुत से लोगों ने सहयोग किया जिसमे समूह के सदस्यों, सामाजिक संगठनों और अन्य लोगों ने अपना योगदान दिया है। कश्मीर सिंह, हरि सिंह, अत्ती देवी, बेली राम, नरेंद्र शर्मा, नीरज शर्मा, स्वीटी शर्मा, सपना ठाकुर, पूजा ठाकुर, शिवानी, पूनम, वीना तथा मनु ने राहत राशि एवम अन्य सहायता प्रदान की।

सामर्थ्य फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश के संस्थापक एवं अध्यक्ष नीरज शर्मा ने सभी दानकर्ताओं का आभार जताया है तथा निकट भविष्य में भी प्राकृतिक आपदा जैसी समस्या के समय निपटने के लिये सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील की है कि आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग इसी तरह से मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *