सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर चुने गए विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस को कुल्लू भाजपा धूम धाम से मनाने जा रही है। यह जानकारी भाजपा जिला कुल्लू के अध्यक्ष अमित सूद ने मीडिया को जारी बयान में देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना केवल भारत के बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय और ताकतवर नेता हैं और पिछले 11 वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत ने विकास और राजनीतिक रूप से नए आयामों को पार किया है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हो रहे हैं इसी कड़ी में जिला कुल्लू उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन के लिए जिलाभर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित कर रही है और इसे सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर कुल्लू जिला में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहा है और इनमें कम से कम 75 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री के स्वच्छता के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न ऐतिहासिक और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की मुहिम चलाई जाएगी और स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत, नशा मुक्ति और फिट इंडिया की थीम को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा । अन्य कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के जीवन और संघर्ष के साथ साथ उनके नेतृत्व में विकास पथ पर अग्रसर भारत की प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला कुल्लू की समस्त जनता से आग्रह करते हुए कहा कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लें और देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दें ताकि वे लंबे समय तक भारत देश की सेवा करते रहे।