Listen to this article

CASE FIR NO. 0199/2025 DATED 11-12-2025 U/S 21,29 ND&PS Act P.S. DHARAMPUR DISTT. SOLAN (H.P.)
दिनांक 11-12-2025 को जब पुलिस थाना सुबाथु की टीम चौकी क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु रवाना थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अमित गेस्ट हाउस रडीयाणा में 06 व्यक्ति रुके है जो चिट्टा/हेरोइन बेचने का धन्धा करते है तथा चिट्टा लेने के आदी भी है जिनके पास भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोइन बरामद हो सकता है *जो इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए उक्त गेस्ट हाउस में दबिश दी तथा उक्त गेस्ट हाउस के एक कमरा में ठहरे 06 व्यक्तियों जिनके नाम व पता इंदरदेव उर्फ़ दानु पुत्र स्व० श्री मदन लाल निवासी गाँव व डाकखाना मनडोढघाट तहसील सुन्नी जिला शिमला हि०प्र० उम्र 40 वर्ष, विक्की डोगरा पुत्र श्री ज्ञान सिंह निवासी गाँव मतोट डाकखाना बगैन तहसील ठेयोग जिला शिमला हि०प्र० उम्र 36 वर्ष, करण गौतम पुत्र श्री हरीश कुमार निवासी गाँव व डाकखाना तथा तहसील सुन्नी जिला शिमला हि०प्र० उम्र 24 वर्ष, निखिल रंजन पुत्र श्री सतपाल रंजन निवासी गाँव बलोआ डाकखाना व तहसील ठियोग जिला शिमला हि०प्र० उम्र 29 वर्ष, राजेंदर शर्मा पुत्र श्री शंकर देव निवासी गाँव सबोट डाकखाना तातापानी तहसील करसोग जिला मंडी हि०प्र० उम्र 31 वर्ष तथा निशु शर्मा पुत्र श्री कृष्ण दत्त शर्मा निवासी गाँव उल्ल्वी दक्खन छैला तहसील ठियोग जिला शिमला हि०प्र० उम्र 27 वर्ष मालूम हुए के कब्जा से 2.47 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया I जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान उक्त मामले में संलिप्त आरोपीगणों से गहनता से पूछताछ की गई तथा मामले में सभी संलिप्त आरोपियों को BNSS के प्रावधानों के अनुसार धारा 35(3) BNSS के नोटिस के तहत पाबंद किया गया I इस मामले की जाँच के दौरान पाया गया की उक्त मामले में संलिप्त आरोपी इंदर देव उर्फ़ दानू एक अपराधिक प्रवृति व आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध जिला शिमला व अन्य जिलों तथा बाहरी राज्यों के विभिन थानों में कुल 51 अपराधिक मामले दर्ज पाए गए है, जिनमे 04 मामले मादक पदार्थ अधिनियम, 23 मामले आबकारी अधिनियम, 17 मामले चोरी व सेंधमारी, 04 मामले सड़क दुर्घटना, 03 मामले मारपीट व अन्य धाराओं में पंजीकृत है इसके अतिरिक्त मामले में संलिप्त 05 अन्य आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *