सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज, कुल्लू में क्रिसमस दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन प्रेम, शांति, सेवा और भाईचारे के संदेश के साथ क्रिसमस की सच्ची भावना को दर्शाता है।
कार्यक्रम का आगाज संस्थान की एसोसिएट निदेशक ज्योति मार्या मसीह द्वारा प्रार्थना सभा से किया गया जबकि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नीलम घई, राजकुमार घई एवं सैमुअल मसीह ने शिरकत। प्रार्थना सभा कार्यक्रम के बाद छात्राओं ने मधुर क्रिसमस कैरल गीत प्रस्तुत किए गए। कॉलेज परिसर को क्रिसमस ट्री, सितारों एवं रंग-बिरंगी रोशनी से सुंदर रूप से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया।
इस अवसर पर कॉलेज परिसर को सुंदर रूप से सजाया गया तथा विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रार्थना सभा, कैरल सिंगिंग एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
अपने संबोधन में अतिथियों ने प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, शांति, सेवा और त्याग के संदेश पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को मानवता की सेवा एवं नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा समाज में दी जा रही सेवाओं की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में केक काटकर क्रिसमस की खुशियाँ साझा की गईं। पूरे आयोजन में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बना रहा, जिससे यह समारोह सभी के लिए प्रेरणादायक और यादगार बन गया।













