जिला सोलन पुलिस ने नशे के विरुद्ध हासिल की बड़ी कामयाबी 101.32 ग्राम चिट्टा सहित पंजाब के दो युवक धरे 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सोलन, 11 जनवरी

जिला सोलन पुलिस द्वारा नशे को ख़त्म करने के लिए अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए चिट्टा तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पंजाब के दो युवकों कों 101.32 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस सोलन की एसआईयू (Special Investigation Unit) टीम गश्त एवं अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से परवाणू क्षेत्र में मौजूद थी, तो इस दौरान उक्त टीम को गुप्त एवं विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि चंडीगढ़ की तरफ से दो युवक किराये की टैक्सी में सवार होकर चिट्टा की खेप लेकर परवाणू (जिला सोलन) की ओर आ रहे हैं तथा उक्त नशीले पदार्थ को परवाणू क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है।

इस सूचना के आधार पर एसआईयू टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर आ रही किराये की टैक्सी को रोका गया, जिसमें सवार दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 101.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

आरोपियों की पहचान मंदीप सिंह, पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी गाँव रजोलपुर कलर, जिला अमृतसर, पंजाब, उम्र 22 वर्ष व लवजीत, पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी गाँव रजोलपुर कलर, जिला अमृतसर, पंजाब, उम्र 20 वर्ष के तौर पर हुई है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 19 तहत पुलिस थाना परवाणू में मामला पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच के दौरान प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपीगण उक्त चिट्टा की खेप को परवाणू क्षेत्र में सप्लाई करने के उद्देश्य से लाए थे।

दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पांच दिन की पुलिस हिरासत मे लिया गया है। इसके अतिरिक्त, आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच की जा रही है। मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *