जिला शिमला के मंदिरों में 48 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू – उपायुक्त

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
शिमला, 12 जनवरी 

जिला के मंदिर न्यासो के तहत रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला के विभिन्न मंदिर न्यासों में करीब 48 पद रिक्त है। इन पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल रिक्त पदों की सूचना प्रदेश सरकार को दी जाएगी। इन पदों को भरने के लिए अनुमोदन कर दिया गया है। अब मंदिर न्यास तय कमेटी के तहत ही भर्ती प्रक्रिया करेगी। उपायुक्त ने कहा कि  जिला के मंदिर में बेहतर प्रबंधन संचालन के लिए सभी पदों का भरा होना आवश्यक है।  रिक्त पदों के चलते मंदिर व्यवस्थाएं काफी प्रभावित होती है।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि मंदिर के भर्ती प्रक्रिया प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के हिसाब से ही होगी है। हर पद के लिए सरकार की ओर से योग्यताएं एवं शर्ते तय की गई है।  सरकार के आदेशों के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जिला के पांच मंदिरों में पुजारी, मल्टीपर्पज, अकाउंटेंट, क्लर्क आदि पदों को भरा जाएगा।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला के मंदिर न्यासों की वेबसाइट बनाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है। जाखू, संकटमोचन और तारा देवी मंदिर न्यास वेबसाइट बन चुकी है।  इसके अलावा शेष मंदिरों को वेबसाइट बनेगी। इन वेबसाइट पर मंदिर के बारे में सारी सूचनाएं उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन भंडारा बुकिंग, लाइव आरती आदि सूचनाएं उपलब्ध रहेगी।
इस मौके पर एसी टू डीसी देवी चंद ठाकुर, एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र नेगी, एसडीएम शिमला शहरी ओशिन शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
जाखू की तर्ज पर हर मंदिर में बनेगा डेवलपमेंट प्लान
बैठक में फैसला लिया गया कि जाखू की तर्ज पर हर  मंदिर परिसर में विस्तारीकरण और अत्याधुनिक सुविधाओं को लेकर डेवलपमेंट प्लान बनेगा। इस प्लान को बनाने का कार्य एक महीने के भीतर मंदिर न्यास पूर्ण करेगा। तारा देवी, संकटमोचन, हाटकोटी और सराहन मंदिर न्यास में डेवलपमेंट प्लान बनेगा।  भविष्य में श्रद्धालुओं  की संख्या के हिसाब से बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने में ये डेवलपमेंट प्लान काफी कारगर साबित होगा।
तारा देवी मंदिर के किए बनेगा वैकल्पिक मार्ग
 बैठक में फैसला लिया गया है तारा देवी मंदिर के किए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा। ताकि मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को जाम की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बैठक में एक अन्य सड़क निकाले जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । एक सड़क से प्रवेश और दूसरी सड़क से वाहनों की निकासी  हो सके। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मंदिर न्यास को अन्य वैकल्पिक मार्ग की तलाशी के आदेश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *