बरोट पंचायत में युवा प्रधान रमेश ठाकुर ने अपने अथक प्रयासों से खोला पुस्तकालय, उपायुक्त अपूर्व देवगन ने किया शुभारंभ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी के बरोट पंचायत में युवा प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर के अथक प्रयासों से शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों व विभिन्न परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बरोट पंचायत में एक पुस्तकालय का शुभारंभ मंडी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने किया।

चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बच्चों की शिक्षा सुविधा के लिए पंचायत में एक पुस्तकालय खोलने के लिए कुछ महीनों से  प्रधान रमेश ठाकुर प्रयास कर रहे थे। उन्होंने दोनों क्षेत्र के लोगों से सहयोग लेकर पंचायत कार्यालय के समीप बरोट में एक भवन को पुस्तकालय के योग्य बनाया तथा सहयोग राशि से पुस्तकें तथा फर्नीचर उपलब्ध किया।

इस पुस्तकालय का शुभारम्भ करने के लिए जिला मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन को विशेष रूप से सादर आमंत्रित किया गया। पंचायत कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, आँगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं ने मुख्याथिति का स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अदधिकारी अचिंत डोगरा तथा बीडियो विनय चौहान को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यातिथि उपायुक्त अपूर्व देवगण ने इस सहरानीय पहल के लिए बरोट पंचायत के प्रधान सहित उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि द्रंग क्षेत्र में दो और चौहार घाटी में मात्र एक पुस्तकालय खोला गया है। चौहार घाटी में पुस्तकालय का खोलना स्थानीय पंचायत प्रधान और उनकी टीम की अच्छी सोच को दर्शाता है।

उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को पुस्कालय से होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने आश्वाशन दिलवाया कि इस पुस्तकालय को सही ढंग से चलाने के लिए हरसंभव सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय के खुल जाने से यहाँ के कई गरीब परिवार के बच्चों को किसी भी कोर्स करने के लिए पुस्तकें उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने पंचायत की ओर से बरोट पंचायत के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों तथा महिला मंडल बरोट, कहोग, काव, नमाण, तरवाण. थुजी तथा ढरांगण को उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बरोट पंचायत के उपप्रधान अनिल कुमार, पंचायत सचिव श्रवण कुमार, स्थानीय बीडीसी सदस्य कृष्ण कुमार, खलैहल पंचायत के उपप्रधान जय सिंह लगवाल, रमेश कुमार, लच्छमण सिंह, कृष्ण कुमार  सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *