सुरभि न्यूज़
सोलन, 12 जनवरी
जिला सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़ी जंग के तहत पंजाब के एक मुख्य चिट्टा तस्कर को चंडीगढ़ के मोहाली से 10 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 07 जनवरी को एस आई यू टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर टर्मिनल मार्केट, परवाणू में एक युवक दक्ष पुत्र राजेंद्र कुमार, निवासी राम दरबार, इंदिरा आवास कॉलोनी, चंडीगढ़, उम्र 22 वर्ष को काबू करके उसके कब्जे से 10.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था।
इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में उपरोक्त मामला पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके उसे 05 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड में लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की गई।
पूछताछ एवं अन्वेषण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी द्वारा बरामद चिट्टा, आरोपी ने चंडीगढ़ में एक व्यक्ति सतनाम से खरीदा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों (कॉल डिटेल्स एवं अन्य डिजिटल इनपुट) का भी गहन विश्लेषण किया गया।
आरोपी से गहन पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस थाना परवाणू की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर को मादक पदार्थ अधिनियम की 21 व 29 धारा के तहत मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार किया और आरोपी की तलाशी ली गई जिस पर इस आरोपी से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपी की पहचान सतनाम सिंह पुत्र ईंदर सिंह, निवासी ग्राम चकसोना सुंदर, डाकखाना जलालाबाद, जिला फजिल्का, पंजाब, उम्र 28 वर्ष के तौर पर हुई है।
इस प्रकार उक्त मामले में अब तक कुल 20 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपी सतनाम सिंह को न्यायालय में पेश करके तीन दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।
जाँच के दौरान यह भी पाया गया है कि आरोपी सतनाम सिंह पूर्व में भी चिट्टा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध डेराबस्सी, पंजाब में चिट्टा तस्करी का एक मामला पंजीकृत है, जिसमें उसके कब्जे से 20 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया गया था। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत पड़ताल की जा रही है। मामले में जाँच जारी है।












