छोटा भंगाल के लोहारडी मंडल ने हिन्दू सम्मलेन का किया आयोजन, 1200 लोगों ने लिया भाग 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

प्रदेशभर में राष्ट्रीय स्वयं संघ के सेवकों द्वारा हिन्दूओं को एक जुट करने के लिए जगह –जगह हिन्दू सम्मलेन का कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। हिन्दू सम्मेलन समिति के संयोजक दुर्गा दास ने बताया कि छोटाभंगाल के लोहारडी मंडल की तीन पंचायतों द्वारा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के समाजसेवी ज्ञान चंद ठाकुर ने की।

इस दौरान स्थानीय महिला मंडलों की महिलाओं द्वारा एक जुट होकर पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की जबकि सम्मलेन में लगभग 12 सौ लोगों ने भगा लिया। उन्होंने बतया कि कार्यकम में सबसे पहले पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण तथा विधिविधान के साथ के हवन किया गया उसके बाद भारत माता का पूजन किया गया।

इस दौरान मातृशक्ति वक्ता अनुराधा ने लोगों को संबोधित किया जिसमें मोवाइल की लत में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया, वहीँ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वक्ता राजमल तथा शुभकरण ने आरएसएस की स्थापना, उनके सौ वर्ष के कार्यों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान की तथा आने वाले समय में आरएसएस पंच प्रण में कार्य करने वाला है। स्व का बोध, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य शामिल है।

कार्यक्रम के अंतिम क्षण में तीनो पंचायत लोहारडी, लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग पंचायत के अंतर्गत आने वाले महिला मंडलों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *