कुलभूषण अवस्थी, पतलीकुहल। प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं होटल एसोसिएशन मनाली के पुर्व चीफ पैटर्न देवेंद्र नेगी ने जारी प्रैस बयान में कहा कि धर्मशाला की तर्ज पर मनाली के होटल मालिकों को भी अब अपने होटल पुर्णतया वंद कर देने चाहिए, क्योंकि होटल व्यासाईओं के बार बार आग्रह करने पर भी सरकार तो कोई राहत पैकेज जारी कर रही है न ही कोई ठोस रणनीति बनाने हेतु उचित निर्णय ले रही है, जिस कारण अब होटल मालिकों की स्थति आर्थिक रूप से पुरी तरह चरमरा गई है, सरकार ने न ही होटल मालिकों को वैंको से वर्ष गत लाक डाउन के दोरान व आज के हालात के मद्देनजर बैंक किश्तों में ब्याज़ राशि मुआफ की है न ही विजली पानी पंजीकरण व अन्य टैक्सों में कोई राहत देने की सूचना ज़ारी की है, हालात यह है कि अब होटल मालिक स्वयं होटल वंद कर लाक डाउन लगाने को मजवूर हैं, हैरानी की बात है कि करोड़ों रुपए सरकार को रैव्नियु से देने वाले होटल व्यावसाई आज पूरी तरह उपेक्षित हैं, यही हाल रहा तो पर्यटन व्यवसाय आने वाले चार पांच बर्ष तक सामान्य होना बाला नहीं है, तब तक होटल मालिकों की क्या स्थिती होगी सब जानते हैं अब बस होटल मालिकों के पास मात्र यही विकल्प है कि अपने होटल पुर्ण तय बंद कर दें, ताकि आने वाले खर्च के बिलों से मुक्ति मिल सके।
2021-05-03