कुलभूषण अवस्थी पतलीकुहल। जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं युवा कांगेस के जिलाध्यक्ष वीरसिंह ठाकुर ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि पंचायत प्रतिनिधि गांव में किसी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर पीड़ित व्यक्ति के घर जाने के अलावा कोरोना प्रोटोकाॅल को लागू करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने सरकार से पंचायत प्रधानों और पंचों समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना वारियर घोषित करने की मांग की है। इतना ही नहीं बीर सिंह ठाकुर का कहना है कि इन्हें कोरोना वारियर मानते हुए यथाशीघ्र कोरोना वैक्सिन लगवाने की भी मांग की है। वहीं कोरोना से मरने वालों के परिजनों को सरकार से मुआवजा देने की भी मांग की है। करोना के चलते दूसरे साल भी पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ लाग, छोटे मझोले कारोबारी और किसान-बागवान बैकफुट पर आ गए हैं। इन्हें बैंक की किस्त देना और घर का खर्चा तक चलाना मुश्किल हो गया है। लिहाजा सरकार इनके लिए कोई राहत पैकेज जारी करे। 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण को सरल बनाए जाने तथा टीकों की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वे करोना संक्रमितों से नफरत करने के बजाए सकारात्मक रूख अपनाएं।
2021-05-29