विश्व साइकिल दिवस पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश तोमर ने की राइड की अगुवाई

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चम्बा। विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा द्वारा विशेष साइकिल राइड का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान चम्बा शहर के युवाओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश तोमर की अगुवाई में दस किलोमीटर साइकिल राइड की। यह राइड रावी व्यू कैफे से आरंभ होकर हरदासपुरा, चामुंडा मंदिर होते हुए शामधार कठन्ना में पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश तोमर ने कहा कि साइकिल चलाने से जहां हर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है तो वहीं इससे ट्रैफिक जाम की समस्या को भी काफी हद तक खत्म किया जा सकता है। यदि अधिक्तर लोग वाहनों को त्याग कर साइकिल चलाएं तो प्रदूषण की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। इसलिए आने वाले दिनों में साइकिल राइडिंग के बारे प्रचार प्रसार करने की दिशा में भी विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के बीच युवा वर्ग साइकिल की ओर आकर्षित हुआ है जोकि अच्छी बात है। स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाना एक अहम उपाय है। यदि प्रतिदिन करीब पांच किमी साइकिल चलाई जाए तो मानव शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ रहेगा। उन्होंने विश्व साइकिल दिवस पर क्षेत्रवासियों से आधुनिकता से दूर हटकर अपने स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन साइकिलिंग करने का आह्वान भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *