कुलभूषण अवस्थी पतालीकुहल। प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेंद्र नेगी ने सरकार से प्राइवेट फाईनांस कम्पनीयो द्वारा टैक्सी व ट्रांसपोर्ट व्हीकल की किश्तों पर जवरन वसूली पर लगाम लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि गत बर्ष से आज तक देश में कोविड 19 के चलते पर्यटन व्यवसाय व हर व्यावसायिक गतिविधियां ढप्प हो चुकी है, जिससे टैक्सियों व ट्रांसपोर्ट व्हीकल पार्किंग में धूल फांक रही है। जब काम ही वंद है तो गाड़ियों की किश्तें तो क्या, लोगों को रोज़ी रोटी के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में फाइनेंस कंपनियों को जबरन वसूली हेतु दवाव नहीं बनाना चाहिए यह ऋण लेने वाले लोगों पर मानसिक दबाव का कारण वन सकता है । नेगी ने कहा सरकार के ऐसी फाइनेंस कंपनियों को निर्देश दिए जाने चाहिए कि वह ऐसी कठिन परिस्थितियों मे डिफाल्टर लोगों से जवरदस्ती न करें व न ही उनकी गाड़ियों को उठाने का प्रयास करें। इससे आजतक इमानदारी से किश्तें चुकाने वाले लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचना स्वाभाविक है। नेगी ने कहा कि सरकार को इस संदर्भ में प्राइवेट फाईनांस कम्पनीयो के साथ संवाद व सामंजस्य स्थापित कर इस कठिन परिस्थितियों से लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
2021-06-05