सुरभि न्यूज़ आनी। आनी खण्ड की दुर्गम पंचायत बुछेर में बरसात से तराला गाँव को भारी नुकसान हुआ है। परंतु बुछेर पंचायत के अपर तराला गाँव को भूस्खलन से अधिक नुकसान हुआ है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्यशी परसराम, पपु सत्या, बुछेर पंचायत की प्रधान चंद्रा ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य डेविड ठाकुर, सहित पार्टी सदस्यों ने अपर तराला गाँव का दौरा किया गया। पूरी टीम ने अपर तराला में हो रहे भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। गाँव के प्रभावित परिवारों से मिले। अपर तराला गाँव के निवासी जिमे राम ने बताया कि उनका घर सेब का बागीचा भूस्खलन की चपेट में आ गया है जिससे लाखों का नुकसान हुए है। शेर सिंह, पिनु देवी, परवीन, श्यामलाल, अनंतराम, दशमीराम, महेंद्र, इन्द्रसेन, दलीप, धर्मदास, सालिगराम, सुभाष, श्रवण तथा जयालाल सहित दर्जनों घरों को भूस्खलन का ख़तरा बना हुआ है। परसराम ने कहा कि अपर तराला गाँव के लोगों के घरों व सेब बागीचों को नुकसान हुआ है अभी भी खतरा बना हुआ है। विधायक किशोरीलाल सागर ने गांव का रात को दौरा किया प्रभावित परिवारों को तीन तीन हजार रुपये दिए कुछ तरपाले बांटी। अपनी औपचारिकता पूरी की है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी परसराम ने कहा कि ग्रामीणों को तीन तीन हजार रुपये देकर भूस्खलन नहीं रुक सकता है जबकि जबकि बुछेर पंचायत के अपर तराला खादवी से लेकर कठार, समासर तक भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। सरकार से मांग की जाती है कि पूरे पंचायत एवं गाँव मे हो रहे भूस्खलन की जांच एवं सर्वे के लिए विशेष टीम बुलाई जाए ताकि बादल फटने एवं भूस्खलनों की रोकथाम के उपाए समय रहते किया जा सके। परस राम ने कहा कि अपर तराला गाँव से वन विभाग के बिश्राम गृह के लिए जाने बाली सड़क पर भारी मलवा व भूस्खलन हुए है। इस सड़क को भी जल्द ठीक किया जाए। ग्रामीणों ने परस राम के समक्ष कुछ समस्याओं बारे बात की है। गांव वासियों ने कहा कि पिछले 2 साल से बस स्टैंड तक बसे नही आ रही है। बस स्टैंड पर एक डंगा गिरा हुआ है जिसे ठीक नहीं किया गया है जिस कारण बसे 1 किलोमीटर पीछे ही यात्रियों को उतार देती है। गाव की जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ने सरकार को चेताया है कि बुछेर पंचायत की सभी समस्याओं का समय रहते हल किया जाए और जिन ग्रामीणों का भूस्खलन से नुकसान हुआ है उन्हें तुरंत सही और पूरा मुआवजा दिया जाए इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी आनी मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर सकती है।
2021-08-02