सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। आनी के श्वाड और निरमंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसियों को उनके किए काम नजर नहीं आते। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बुजुर्गाें की पेंशन वृद्धि, महिलाओं की पेंशन आयुसीमा को घटाया, उज्जवला योजना के तहत सभी छूटे परिवारों को फ्री गैस कनेकशन देकर ऐसी योजनाओं को धरातल में उतारकर कार्य किया है। कांग्रेस के नेताओं ने कई हजार करोड़ों के घोटाले कर देश को लूटा है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व को कोई भी घोटाला नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसियों की सूचि में एक ओर जहां कन्हैया जैसे लोग शामिल किए हैं जिनके उपर देशद्रोह के मुकदमे चले हैं। वहीं सिद्धु जैसे लोग प्रचार कर रहे हैं जिन्होंने राहुल गांधी को पप्पू के तंज से ही पूरे विश्व में प्रसिद्ध बना दिया है जिसके बाद अब मां बाप भी अपने बेटे का नाम पप्पू रखने से मना कर देते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि मुख्यमंत्री आनी क्षेत्र के पड़ोसी पहले भी रहे हैं लेकिन एसडीएम का दफतर उन्होंने निरमंड में खोला है जबकि इसके अलावा आनी में अनेकों कार्य ऐसे किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के कारगिल युद्ध के उपर ही सवाल उठाते हैं जिसका जनता उन्हें जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आज देश सुरक्षित हाथों में है। मोदी के नेतृत्व में आज सेना दुष्मनों को उनके घर में घुसकर मारती है ।
इससे पूर्व आनी के विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा अनापशनाप ब्यानबाजी करना उनकी बोखलाहट को दिखाता है जिसका आनी विस क्षेत्र की जनता इस ब्यान का उनको माकूल जवाब देगी। इस चुनावी जनसभा के दौराम शवाड में कामरेड नेता लोकेन्द्र कुमार. पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।