पूजा ठाकुर कुल्लू। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने बताया कि लोकसभा उपनिर्वाचन के लिए मतदान 30 अक्तूबर को होगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई को राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार अथवा कोई अन्य संस्था अथवा व्यक्ति मतदान के दिन तथा मतदान के एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में तब तक कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं करवा सकते जब तक Iराजनीतिक विज्ञापन का कंटेंट राज्य अथवा जिला स्तर की एमसीएमसी समिति से पूर्व प्रमाणित नहीं करवाया जाता। उन्होंने समस्त राजनीतिक दलों अथवा उम्मीदवारों से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा है।
2021-10-27