सुरभि न्यूज़ आनी। आनी खण्ड की जाबन पँचायत के सरौती नाला में वैन में मिले शव के मिलने के दूसरे दिन मंगलवार को फोरेंसिक जांच टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या में संदिग्ध पाए जा रहे फरार 23 वर्षीय पीयूष राज की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मामले की जनकारी देते हुए डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि मन्डी जिला के करसोग तहसील के छियुण्ड डाकघर सपनोट निवासी पुष्प राज ( 21 ) वर्ष पुत्र लच्छी राम के बयान के अनुसार इस मामले में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि मृतक 61 वर्षीय सही राम निवासी छियुण्ड की गर्दन पर चोटों के निशान पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हत्या कैसे हुई,हत्या किसी हथियार से की गई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक लैब से आने वाली रिपोर्ट के बाद होगा। आपको बता दें कि रविवार की रात को करसोग तहसील के छियुण्ड निवासी तीनों लोग, जो रिश्ते में ताया, भतीजा और चचेरे भाई हैं, ने रात को शराब पी और अपने रिश्तेदारी में मेहमानी पर गए थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही तीनों में आपस मे मामूली सी बात पर कहा सुनी हो गयी और 23 वर्षीय भतीजे पीयूष राज ने अपने 61 वर्षीय ताया की हत्या कर दी और शव को वैन में ही कम्बल में ढक कर फरार हो गया है।जबकि घटना की जानकारी उसके 21 वर्षीय चचेरे भाई पुष्प राज ने पहले अपने रिश्तेदारों को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ये तीनों आनी में 1 नवम्बर से लगने वाले लवी मेले में स्टॉल लगाने करसोग के छियुण्ड से आनी आये थे। डीएसपी रविन्द्र नेगी ने कहा कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहनता से छानबीन कर रही है और फरार युवक की तलाश में जुटी है। उसके पुलिस की पकड़ में आने के बाद इस घटना के बाकी पहलुओं से पर्दा उठ जाएगा।
2021-10-27