जिला कौशल समिति कुल्लू द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला कौशल समिति कुल्लू द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के दूसरे दिन आज मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों ने नग्गर विकास खंड की हलाण 2 पंचायत के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पतलीकूहल व मनाली माल रोड में फोक मीडिया के माध्यम से लोगों को समिति द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज, मान चंद, ख़ूबराम, गोपाल, हीरा, अशोक, चंपा व आशा शर्मा ने उपस्थित लोगों का गीत संगीत से भरपूर मनोरंजन किया व नाटक स्वरोजगार की ओर के माध्यम से जिला कौशल समिति कुल्लू के विभिन्न रोजगरोउन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों जिनमें पर्यटन और आतिथ्य, फैशन डिजाइनर, इलेक्ट्रॉनिक मुरम्मत, कंस्ट्रक्शन, सौंदर्य सम्बंधी व प्लम्बिंग आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में कौशल विकास निगम कुल्लू के जिला समन्यवक सुनील कुमार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पतलीकूहल के प्रधानाचार्य सोनम, मनाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज लार्ज़े सहित महिला व युवक मंडल के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया। कौशल विकास निगम कुल्लू के जिला समन्यवक सुनील कुमार ने कार्यक्रम सम्बन्धित जानकारी देते हुए कहा कि कुल्लू में स्वरोजगार के अनेक माध्यम मौजूद है बस जिला के बेरोजगार युवकों को बेहतर प्रशिक्षण व मार्गदर्शन की जरूरत है ताकि वे पूर्ण प्रशिक्षित होकर अपने लिए रोजगार पैदा कर सके। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम का उद्देश्य राज्य की युवा पीढ़ी (18-45 वर्ष) को रोजगार योग्य कौशल और आजीविका क्षमता को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *