अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम देगा विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम कुल्लू के जिला प्रबन्धक सौरभ शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान जिला कुल्लू के अनुसूचित जाति से सम्बधित यूवक/यूवतियों को निगम की दलित वर्ग व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना योजना के तहत ब्यूटिशियनहथकरघाकटिंग टेलरिगंकम्प्यूटरमोटर ड्राईविगंमोटर मैकेनिकस्टील फैबरीकेशनबैल्डिगं वर्कस व इलैक्ट्रिशियन इत्यादि प्रशिक्षणों हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु प्रार्थी कम से कम 10+2 पास होना चाहियेमोटर मैकेनिक व इलैक्ट्रिशियन हेतु दसवीं व अन्य प्रशिक्षणों हेतु कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है। प्रशिक्षण हेतु आवेदक सादे कागज पर प्रार्थना पत्र लिखकर साथ मे जिला का स्थाई निवासीअनुसूचित जातिआईआरडीपी/वीपीएल, सालाना आय को पारिवारिक 35 हजार से अधिक न हो तथा आयु प्रमाण पत्र जिसमेंं आवेदक की आयू 18 से 35 वर्ष के बीच में हो की  छायाप्रतियां संल्गन कर किसी भी कार्यदिवस को निगम कार्यालय कुल्लूू मे जमा करवायें। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01902- 222309 व ई-मेल  dmhpscstdckullu@gmail.com पर किसी भी कार्यदिवस को सम्पर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *