सुरभि न्यूज़
आनी
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश की अग्रणी संस्था हिम ग्रामीण विकास संस्थान शिमला द्वारा जल शक्ति मण्डल आनी में व दलाश के अंतर्गत कार्यरत फिटर व पैरा फिटर तथा बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 49 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक वीरेंद्र शर्मा व समन्वयक मुन्नी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्लम्बर से सम्बंधित बेसिक प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा परीक्षा में उतीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को सहायक अभियन्ता प्रकाश भारद्वाज व डी.डी ठाकुर के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस मौके पर सहायक अभियंता ई .प्रकाश भारद्वाज ने परीक्षा में उतीर्ण सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं एसडीओ डी.डी ठाकुर ने जल शक्ति मण्डल आनी में हिम ग्रामीण विकास संस्थान शिमला द्वारा लगाए इस प्रशिक्षण के लिए संस्थान के निदेशक वीरेंद्र शर्मा व समन्वयक मुन्नी लाल का आभार जताया।