सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू में 24.10.2022 को एक पुरुष अज्ञात शव मिला है। एसपी गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक
शव सुनीताच धार तहसील और जिला के पास मिला है। अज्ञात शव एक युवक का है जिसकी उम्र लगभग 40-45
वर्ष के आसपास है तथा कद 5' 7''है जो नेपाली व्यक्ति की तरह दिखता है। इस ब्यक्ति ने गुलाबी रंग का जैकेट और
ग्रे रंग का पेंट पहन रखी है। उक्त मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी नहीं है,
हालांकि मृतक का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और विसरा रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।
मृतक के शव को शिनाख्त के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की मोर्चरी में रखवाया गया है।
2022-10-27