सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू में आज गुरदेव शर्मा आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू हि.प्र.को अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थों निपटान समिति में ललित मेडिरोमा में बॉयलर के माध्यम से 42.268 किलोग्राम भांग, 48.308 किलोग्राम पोस्त भूसा और 38.5 ग्राम भुक्की थाना बंजार के 19 मामलों में, सैंज थाना सैंज के 12 मामलों में, थाना निरमंड के 04 मामलों और थाना ब्रो के 01 मामले का निपटारा किया है। इंटरनेशनल प्लॉट नंबर 40, इंडस्ट्रियल एरिया शमशी जिला कुल्लू में उक्त मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। नष्ट किए गए प्रतिबंधित पदार्थों का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 1.5 करोड़ रुपए है।