सभी न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल्लू, मनाली, बंजार तथा आनी में से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंह को भाजपा द्वारा टिकट न देने से उन्हें आजाद प्रत्याशी के रूप में खड़ा होने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जिसके लिए भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित घोषित कर दिया है जिससे आजाद प्रत्याशी राम सिंह को भारी समर्थन लोगों का मिल रहा है।
राम सिंह भी अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव गॉंव जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। लोग भी उनका भारी समर्थन में आगे आ यह है।
उल्लेखनीय है कि राम सिंह भाजपा में रहते हुुुए संघ से शुरू से जुड़े हुए हैं और हमेेेशा वह संघ में हर कदम पर साथ देते आ रहे है। भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनावों में राम सिंह से वायदा किया था कि उन्हें 2022 में टिकट दिया जाएगा। इसलिए उन्होंने 2017 में टिकट अपने दूसरे उम्मीदवार राजा महेश्वर सिंह को देने के लिए हामी भर दी थी।
मगर इस बार भाजपा के तेवर बदलते हुए देखकर भाजपा ने नामांकन समय भरने से पहले एक ऐसे टिकट दावेदर को टिकट दिया जिसकी राजनीति में कोई पेठ नहीं है।
अतः अंत में राम सिंह को टिकट न मिलने से आजाद प्रत्याशी के रूप में खड़ा होने के लिए मजबूर होना पड़ा जिससे कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लोगों में राम सिंह के प्रति भारी सहानुभूति जता रहे हैं और उनके पक्ष में लोग बढ़-चढ़कर अपना समर्थन दे रहे हैं जिससे लगता है कि राम सिंह की जीत निश्चित तौर पर तय है।