सुरभि न्यूज़
केलंग
उपायुक्त सुमित खिमटा ने जिला लाहौल एवं स्पीति के निवासियों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक एक बार भी इसे अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें अपने दस्तावेजों को अपडेट करवाना चाहिए ताकि आधार सत्यापन में कोई असुविधा न हो।
उन्होंने ने बताया कि आधार अपडेट की सुविधा आधार केंद्रों पर प्राप्त कर सकते हैं या स्वयं आँनलाईन अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपने 05 वर्ष के बच्चों का नामांकन कराने की अपील भी की है तथा साथ ही उन्होंने 05 और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक्स अपडेट के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि यदि आधार धारक द्वारा ऐसी आयु प्राप्त करने के 02 वर्ष के भीतर बायोमेट्रिक्स कोअपडेट नहीं किया जाता है तो आधार निष्क्रिय हो सकता है। उन्होंने बताया कि अनिवार्य बायोमेट्रिक्स अपडेशन निःशुल्क है।