उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू 

जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में किया गया।
बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित जून से दिसंबर 2022 तक वितरित की गई आवश्यक वस्तुओं के बारे में तथा अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में मद बार चर्चा की गई।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिला कुल्लू में कुल 116488 राशन कार्ड हैं जिनकी जनसंख्या 436173 है।  जिनमें से 65191 एपीएल,
2307 एपीएलटी,  16233 बीपीएल, 25901 पी एचएच, 6855 कार्ड  अंत्योदय अन्न योजना  वर्ग के हैं।
जिले में कुल 450 उचित मूल्य की दुकानें में कार्यरत हैं तथा 23 उचित मूल्य दुकानों की शाखाएं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 203 सहकारी सभाओं द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान हैं  235 व्यक्तिगत संचालित, 6 ग्राम पंचायत द्वारा, 3 महिला मंडल द्वारा तथा 3 स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानें हैं।
उपायुक्त ने कहा कि दिसंबर 2022 में आधार सीडिंग 99.32% हो गई है तथा मोबाइल सीडिंग की प्रतिशतता 66.60 हो गई है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह जून से दिसंबर 2022 तक कुल 39,50,97311 रुपए की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया है। जिनमें कि आटा, चावल, चीनी, उड़द दाल, मलका दाल, चना, मूंग साबुत, आयोडाइज्ड नमक, सरसों का तेल, रिफाइंड तेल इत्यादि का वितरण शामिल है।
उन्होंने जानकारी दी कि जिला में हिमाचल प्रदेश विनिर्दिष्ट आवश्यक वस्तुएं (वितरण का विनियमन) आदेश 2019 के अंतर्गत माह जून से दिसंबर 2022 तक उचित मूल्य की दुकानों के लिए कुल 441 निरीक्षण किए गए जिनमें 34 अनियमितताओं के मामले सामने आए, 9 मामलों में चेतावनी जारी की गई तथा ₹66000 की प्रतिभूति राशि ज़ब्त की गई खाद्यान्नों की मूल्यन्तर राशि ₹142963 वसूल की गई।
उन्होंने जानकारी दी कि जिला कुल्लू में इस अवधि के दौरान खाद्यान्नों/ विनिर्दिष्ट वस्तुओं के 63 सैंपल गोदामों तथा उचित मूल्य की दुकानों से एकत्रित करके विश्लेषण हेतु निदेशालय स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं जिनमें से गंदम आटा के 2 सैंपल भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। माह जून से अक्टूबर 2022 तक की सभी नमूने निर्धारित मापदंडों के अनुसार पाए गए हैं। इस दौरान कुल 69 नमूने एकत्रित किए गए जिनमें से पास  नमूनों की संख्या 50 है, फेल नमूनों की संख्या 2 है।
उन्होंने जानकारी दी कि जिला में कार्यरत प्रत्येक निरीक्षक द्वारा प्रत्येक माह में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत उचित मूल्य की दुकानों पर कम से कम 2 उपभोक्ता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है तथा वहां पर उपस्थित वक्ताओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवधि के दौरान 110 उपभोक्ता शिविरों का आयोजन किया गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि जिला में कुल 13 गैस एजेंसी में कार्यरत हैं जिनके पास कुल 162229 एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं जिनमें 62011 एबीसी 99218 डीबीसी  पंजीकृत हैं जिनके माध्यम से  एलपीजी की आपूर्ति की जा रही है। जिला में एलपीजी सिलेंडर वितरण हेतु रूट चार्ट अधिसूचित किया गया है तथा सभी गैस एजेंसी को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एलपीजी सिलेंडर करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि जिला कुल्लू में सभी उचित मूल्य की दुकानों पर पीओएस मशीने स्थापित की गई है जिनमें बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्नों की बिक्री करवाई जा रही है। उपरोक्त अवधि में बायोमेट्रिक बिक्री की प्रतिशतता 84.54% रही।

उन्होंने कहा कि पिछली जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक में समिति द्वारा विकासखंड कुल्लू के नगर पंचायत के भुंतर के शमशी, विकासखंड नगर की ग्राम पंचायत नसोगी के सिमसा,  ग्राम पंचायत ग्राहण के ग्राहण, ग्राम पंचायत पंलचान के   सोलंग,  विकासखंड बंजार की ग्राम पंचायत तुंग के  फरियाडी, विकासखंड आनी के ग्राम पंचायत आनी के लामीसेरी,  ग्राम पंचायत बुचेर के स्थान अपरताला, विकासखंड निरमण्ड के  बड़ीधार में उचित मूल्य की दुकाने आवंटित की गई थी तथा विकासखंड आनी की ग्राम पंचायत पलेही के स्थान थलीन एवं ग्राम पंचायत कराड के स्थान कुनाह में उचित मूल्य की दुकान की शाखाएं स्वीकृत की गई हैं जिनके पक्ष में प्राधिकरण पत्र जारी कर दिए गए हैं।
बैठक का संचालन  जिला नियंत्रक एवं सदस्य सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिवराम द्वारा की गई। बैठक में अन्य सम्बंधित विभागों के।अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *