बरोट के बड़ी झरवाड़ गाँव में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशीराम ठाकुर, बरोट

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा बरोट द्वारा वीरवार के दिन खलैहल पंचायत के बड़ी झरवाड़ गाँव में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर में गाँव के लगभग 80 महिलाओं व पुरूषों ने भाग लिया। सहकारी बैंक प्रबंधक नित्तन चौहान ने बताया कि इस दौरान बैंक में कार्यरत अधिकारियों ने बैंक में चल रही विभिन्न बचत तथा ऋण सम्बन्धित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकाररी दी। उपस्थित लोगों को अटल पेन्शन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, डिज़िटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बैंक की ऐप-हिम पैसा, ऋण से सम्बन्धित ऋण बचाव तथा सुरक्षा बीमा योजना व बैंक की विभिन्न ऋण सुविधाओं की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा डिज़िटल लेनदेन से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक नित्तन चंद चौहान ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को कभी भी अपना एटीएम का पिन, सीवीवी नंबर तथा ओटीपी न बताएं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि महिलाएं किस प्रकार ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूह बनाकर इस ऋण प्रस्ताव को सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी से प्रायोजित करवाकर 7प्रतिशत की दर से इस ऋण योजना का भरपूर लाभ उठा सकती है। उपस्थित लोगों द्वारा कृषि ऋण संबंधी प्रश्न भी पूछे जाने पर बैंक अधिकारियों ने बताया कि किसान पटवारी से अपनी जमीन की नक़ल जमाबंदी निकलवाकर बैंक कार्यालय में लाएं और अपने हिस्से की जमीन पर 7 प्रतिशत की दर पर आसान व सरल ऋण प्राप्त कर सकते हैं तथा समय पर अदायगी करने पर मात्र 3 प्रतिशत का सरकारी अनुदान भी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर बैंक के प्रबंधक नित्तन चौहान के साथ बैंक के कर्मचारी ज्ञान चंद तथा खलैहल पंचायत के उपप्रधान जयसिंह लगवाल, बार्ड सदस्य सुरेश कुमार, निर्मला देवी, पूर्व बार्ड सदस्य सीता देवी, महिला मंडल झरवाड़ की पूर्व सविता देवी, ग्राम सुभार सभा झरवाड़ के अध्यक्ष भागमल ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *