मुख्य संसदीय सचिव पर्यटन ऊर्जा वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने भूतनाथ पुल  मुरमत कार्य 31 मार्च तक पूरा करने के दिए निर्देश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू, 18 जनवरी

मुख्य संसदीय सचिव पर्यटन ऊर्जा वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने भूतनाथ पुल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि भूतनाथ पुल मुरमत कार्य 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए  है ताकि इस पर वाहनों आवागमन कर आरंभ किया जा सके।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की पुल पर 31 मार्च से आवागमन आरंभ करना सुनिश्चित बनाएं। पुल के डिजाइन  समबन्धित रिपोर्ट एक दो-दिन में प्राप्त हो जाएगी तथा पियर केप  व बियरिंग का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा अगर कार्यन्वयन कंपनी अपने कार्य मे कोताही बरतती है तथा निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं करती तो उसके खिलाफ  कार्यवाही की जाएगी।

बेसहारा गोवंश को मिलेगी छत

इससे पूर्व सीपीएस सूंदर सिंह ठाकुर ने छुरडू का दौरा किया तथा प्रस्तावित गौशाला निमार्ण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छुरडू में ट्रक स्टेंड के निकट एक गौशाला का निर्माण किया जायेगा जिसमे 650 बेसहारा  गौबंश को रखने की सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में ट्रक ऑपरेटर यूनियन व फ्रूट ग्रोवर यूनियन ने भी सहयोग करने की हामी भरी है। प्रस्तावित गौशाला स्थल को सड़क से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग को एक पुल के निर्माण के निर्देश दिये।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विनय हज़ारी, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष होम होमिन्दर महंत, ब्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सेठ, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजेश शानू व फ्रूट ग्रोवर एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचंद व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *