सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
सैंज/कुल्लू
प्रदेश में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला कुल्लू के सैंज में हरियाणा के एक युवक से 2 किलो 603 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सैंज के अधिकार क्षेत्र में धामन ब्रिज के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने वाहन संख्या एचपी01के 7535 की जांच की तो करनाल के एक युवक से 2 किलो 603 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान संजू (40 वर्ष) पुत्र गोपीचंद निवासी करनाल (हरियाणा ) के नाम से हुई है। आरोपित युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया गया है। युवक चरस लेकर कहां जा रहा था। यह पूछताछ की जा रही है।