सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
पतलीकुहल /कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों पर सिकंजा कसते हुए पतलीकूहल पुलिस ने 2 युवकों को 14 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पतलीकूहल थाने की टीम डोभी की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर दो युवकों की तलाशी ली तो उनसे 14 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
डीएसपी केडी शर्मा के अनुसार आरोपियों की पहचान पृथ्वी चंद्र पुत्र थलीराम गांव भडयाडा डाकघर मकरीडी तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी उम्र 34 वर्ष तथा नितेश कुमार पुत्र सतीश कुमार गांव भराड़ू तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी उम्र 32 वर्ष तौर पर हुई है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।