सुरभि न्यूज़
परस राम भारती, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार
रविवार को तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार चूली छो के पास कर्नाटक राज्य की एक महिला पर्यटक तीर्थन नदी के तेज बहाब में बह गई थी जिसकी तलाश के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया है। आज इस तलाशी अभियान का चौथा दिन था लेकिन तीर्थन नदी में बही महिला पर्यटक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
चौथे दिन के इस तलाशी अभियान दल की अगुवाई आज एसडीएम बंजार हेम चन्द वर्मा ने की है। जिनके साथ प्रशासन की ओर से डीएसपी बंजार शेर सिंह, तहसीलदार रमेश कुमार, एसएचओ बंजार राम लाल ठाकुर, तीर्थन रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद और पैरा मिलिट्री कमांडो, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड और अग्निशमन की टीमें आज पुरा दिन तलाशी अभियान में जुटी रही लेकिन अभी तक इस महिला का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
आज फिर से इस तलाशी अभियान दल ने नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार चूली छो से लेकर टलिंगा पुल तक करीब 3 किलोमीटर में महिला की बॉडी को ढूंढने के भरसक प्रयास किए। पैरा मिलिट्री कमांडो, ड्रोन और अंडर वाटर कैमरा की मदद से भी सम्भावित ठिकानों पर महिला की बॉडी को ढूंढने के भरसक प्रयास किए गए। कैमरा द्वारा नदी किनारे के और नदी की तेज बहाव में शॉट भी लिए गए जिसकी रिकॉर्डिंग को भी खंगाला जा रहा है। लेकिन अभी तक इस महिला पर्यटक की बॉडी को ढूंढने में सफलता नहीं मिली है।
तीर्थन घाटी की प्रभात एडवेंचर टीम के साथ स्थानीय गांव के युवा, तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन के वॉलंटियर भी शासन प्रशासन के साथ इस महिला पर्यटक को नदी किनारे ढूंढने में मदद कर रहे है।