फ़डैलनाल और शिडीबान स्लाइड पॉइंट से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 को जल्द बहाल करे विभाग-लोकिन्द्र कुमार

Listen to this article
 सुरभि न्यूज़.
सी आर शर्मा, आनी
जिला कुल्लू विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत खणी, बटाला और कमांद  की जनता अपने  पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को भारी संख्या में स्लाइड पॉइंट फ़डैलनाल और शिडीबान पहुंचे और  विधायक लोकिन्द्र कुमार को आए दिन फडैलनाल स्लाईड पॉइंट बंद रहने से आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। लोगों में फडैलनाल से राष्ट्रीय उच्चमार्ग बहाली को लेकर  विभाग  की लेटलतीफी को लेकर भारी रोष दिखा।
फ़डैलनाल स्लाइड पॉइंट को बंद हुए तकरीबन 20 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है। यह स्लाइड पॉइंट कुछ ही समय  के लिए खुलता है और फ़िर बंद हो जाता है जिससे लोगों को कहीं आने-जाने के लिए  खनाग-कंडुगाड़ वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा और भारी बारिश से अगर य़े सड़क भी अवरुद्ध हो जाए तो पैदल ही सफ़र करना पड़ रहा।
ऐसे में अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाना चुनौती बन गयी है। दुग्ध उत्पादकों को भारी बारिश में दूध टापरी या गजधार स्लाइड पॉइंट पहुंचाना पड़ रहा। विधायक लोकिन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को जल्द से जल्द फ़डैलनाल और शिडीबान से सड़क बहाली के निर्देश दिए ताकि करना पड़े। उन्होंने कहा कि सेब सीज़न शीर्ष पर है ऐसे में बागवानों को सेब मंडियों तक पहुंचाने में  परेशानियां ना आए इसके लिए  विभाग दो-दो एलएनटी मशीनें स्लाइड पॉइंट पर  रात-दिन रखें।
वहीं  इस बारे में एन एच उपमंडल आनी के एसडीओ धनसिंह ने बताया की फडैलनाल स्लाइड पॉइंट पर मशीनें लगी हैं लेकिन लगातार भूस्खलन के चलते बहाली के कार्य में दिक्क़तें आ रही हैं। इसके अलावा नई मशीनें आ रही है और जल्द ही दोनों स्लाइड पॉइंट को बहाल कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक लोकिन्द्र कुमार, ज़िला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर, भाजयुमो अध्यक्ष वेद ठाकुर, बरिष्ठ कार्यकर्ता बेलीराम शर्मा, ग्राम पंचायत खणी की प्रधान डोलमा सोनी, उपप्रधान दयाराम, ग्राम पंचायत बटाला के प्रधान रोशनलाल, उपप्रधान मानसिंह, ग्राम पंचायत कमांद की प्रधान रीमा ठाकुर, उपप्रधान मुकेश कुमार सहित  किशोरी लाल ठाकुर, भागचंद सोनी टिक्कानंद शर्मा के अलावा बहुत से लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *