सुरभि न्यूज़.
सी आर शर्मा, आनी
जिला कुल्लू विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत खणी, बटाला और कमांद की जनता अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को भारी संख्या में स्लाइड पॉइंट फ़डैलनाल और शिडीबान पहुंचे और विधायक लोकिन्द्र कुमार को आए दिन फडैलनाल स्लाईड पॉइंट बंद रहने से आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। लोगों में फडैलनाल से राष्ट्रीय उच्चमार्ग बहाली को लेकर विभाग की लेटलतीफी को लेकर भारी रोष दिखा।
फ़डैलनाल स्लाइड पॉइंट को बंद हुए तकरीबन 20 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है। यह स्लाइड पॉइंट कुछ ही समय के लिए खुलता है और फ़िर बंद हो जाता है जिससे लोगों को कहीं आने-जाने के लिए खनाग-कंडुगाड़ वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा और भारी बारिश से अगर य़े सड़क भी अवरुद्ध हो जाए तो पैदल ही सफ़र करना पड़ रहा।
ऐसे में अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाना चुनौती बन गयी है। दुग्ध उत्पादकों को भारी बारिश में दूध टापरी या गजधार स्लाइड पॉइंट पहुंचाना पड़ रहा। विधायक लोकिन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को जल्द से जल्द फ़डैलनाल और शिडीबान से सड़क बहाली के निर्देश दिए ताकि करना पड़े। उन्होंने कहा कि सेब सीज़न शीर्ष पर है ऐसे में बागवानों को सेब मंडियों तक पहुंचाने में परेशानियां ना आए इसके लिए विभाग दो-दो एलएनटी मशीनें स्लाइड पॉइंट पर रात-दिन रखें।