सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 26 जुलाई
जिला कुल्लू में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा में प्रभावित लोगों को राहत सहायता प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर समुदाय / स्वयं सेवी संस्थाओं हेतु समन्वय टीम का गठन किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने देते बताया कि इस दुःखद आपदा की घड़ी में राहत सामग्री प्रदान करने वाली संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर यह कमेटी आवश्यकता अनुसार प्रभावितों को राहत सामग्री आवंटित कर रही हैं, ताकि कोई भी प्रभावित राहत सामग्री से बंचित न रहें।
गर्ग ने बताया कि जिले में आपदा प्रभावितों को अब तक 28 स्वयं सेवक / स्वयं सेवी संस्थाओं से संपर्क हुआ जो प्रभावित लोगों को सहायता / राहत सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु अपनी इच्छा जताई है तथा इन संस्थाओं द्वारा अभी तक राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है।
दून स्कूल ओल्ड बोयेज सोसाइटी के सदस्य एवं प्रधान ग्राम पंचायत गाहर द्वारा 80 सोलर लाइट्स ( लालटेन) प्रदान किय गए है l जिन को शीघ्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जरुरतमंदों को बांटा जायेगा l इसके अतिरिक्त इन्होने 100 और सोलर लाइट्स (लालटेन) देने का आश्वासन दिया है।
नेस्ले कम्पनी द्वारा 1500 फ़ूड किट्स उपलब्ध करवाई गयी है जिसको बाढ़ प्रभावित क्षत्रों में सम्बंधित उपमंडलाधिकारी (नागरिक) तथा तहसीलदारों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को बांटा जायेगा।
गूँज संस्था नई दिल्ली द्वारा अभी तक 470 राशन किट तथा 470 तिरपाल उपलब्ध करवाए हैं। ब्रिगेडियर (रिo) जेo सीo शर्मा, निवासी अखाडा बाज़ार, कुल्लू ने जिला रैड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू को मुo एक लाख रूपए की राशी दान की है। अनिल आहूजा, मुक्तसर पंजाब द्वारा 896 राशन किट, 125 तिरपाल तथा 40 डब्बे मिनेरल पानी के उपलब्ध करवाए हैं। उपरोक्त राहत सामग्री तहसीलदार कुल्लू, बंजार, मनाली तथा भूंतर को बाढ़ प्रभावित परिवारों को आगामी वितरण हेतु भेजी जा रही हैं।