सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी राजकीय महाविद्यालय आनी मे नशे जैसी बुराई पर रोक, यातायात के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान और पुलिस की अन्य गतिविधियों को लेकर महाविद्यालय की रोवर रेंजर्स यूनिट द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कॉलेज प्रशासन की ओर से महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. नरेंद्र पॉल और रोवर्स रेंजर्स यूनिट के रोवर स्काउट लीडर असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद कुमार और कॉलेज के अन्य प्राध्यापको ने मुख्यातिथि का टोपी बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट्स एंड गाइड्स की प्रार्थना दया कर दान भक्ति का से की गई। असिस्टेंट प्रोफेसर मिस पम्मी घामता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यकर्म में रोवर सोहेल कुमार ने स्काउटिंग के बढ़ते रूप को लेकर प्रकाश डाला और बच्चों को इस विशेष संस्था में शामिल होने का आग्रह किया ।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने और अपने आसपास के खराब होते माहौल को ठीक करने के लिए छात्रगणों को जागरूक किया और बढ़ती ट्रैफ़िक समस्या के दौरान भारी जाम, नशा तस्करी और आपदा के समय होने वाली समस्याओं को लेकर फौरन पुलिस प्रशासन की सहायता करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साइबर क्राइम, नशा की लत तथा सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को लेकर छात्रों को जागरूक किया और इससे बचने की बात कही।
वहीं कॉलेज प्राचार्य डाॅ. नरेंद्र पॉल ने जहां कॉलेज में प्रवेश लिए नए छात्रों का स्वागत किया और वहीं दूसरी ओर कॉलेज में हुई गत वर्ष की गतिविधियों के बारे में बच्चों को जानकारी दी। प्राचार्य ने नए बच्चों को कॉलेज के पुराने मेधावी छात्रों से प्रेरित होने का आहवान किया।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों को पुलिस द्वारा की जाने वाली गतिविधियों में शामिल होने के लिए कॉलेज की रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा आग्रह किया गया।