रंगमंच के क्षेत्र में देश भर में पहचान बना चुकी स्थानीय ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन संस्था कुल्लू द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग
कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कला कुन्द्र कुल्लू में राज्य स्तरीय ‘हिमाचल नाट्य महोत्सव’ का आयोजन 10 से 13 अगस्त को किया जा रहा है।
चार दिन तक चलने वाले इस नाट्योत्सव में हिमाचल के चार नाट्य दल अपने उत्कृष्ट नाटकों का मंचन हर शाम सात बजे आरम्भ करेंगे। 10 अगस्त की शाम युवा रंगकर्मी रेवत राम विक्की के निर्देशन में नाट्यश्रेश्ठ भुन्तर के कलाकार विजयदान देथा की कहानी पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दुविधा का मंचन करेंगे।
11 अगस्त को केहर सिंह ठाकुर के निर्देशन में षरद जोशी द्वारा लिखित हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक एक था गधा उर्फ अल्लादाद खां का मंचन ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन कुल्लू के कलाकार करेंगे।
जबकि 12 अगस्त की शाम सीमा शर्मा के निर्देशन में निर्मल वर्मा और अन्तोन चेखव की कहानियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति कहानियों का
मंच हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं रंगमण्डल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
नाट्योत्सव के समापन पर 13 अगस्त की शाम रजित सिंह कंवर के निर्देशन में के पी सक्सेना द्वारा लिखित नाटक गज़ फुट इंच का मंचन स्टैप्को नाहन के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
ऐक्टिव मोनाल संस्था के अध्यक्ष एवं नाट्योत्सव निर्देशक केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि उत्सव की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और संस्था के कलाकार इस नाट्योत्सव को सफल बनाने के लिए पुरी शिद्त से जुटे हैं।