सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बंजार/कुल्लू
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभिययन के तहत नशे के सौदागरों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए पुलिस थाना बंजार की टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 99 ग्राम अफीम बरामद कि है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना बंजार की टीम ने नाकाबंदी के दौरान छेत में एक गाड़ी न0 HP62 D 4646 को प्रक्रियानुसार तलाशी की गयी तो दो युवकों के कब्जे से 99 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों कि पहचान वेली राम (32 वर्ष) पुत्र वजारु राम निवासी गांव व डाकघर जाओं तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू व दलीप कुमार (33 वर्ष) पुत्र भुप राम नीयसी गांव व डाकघर मलयाणा तहसील ढली जिला शिमला के तौर पर हुई है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना बंजार में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । आगामी जाँच ज़ारी है।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना ब्रौ की टीम ने गश्त के दौरान पुलिस ने एक दुकान करियाना दुकान से 08 बोतल देशी शराब मार्का ऊना न0 -1 बरामद की है। इस संदर्भ में मोहन लाल के विरुद्ध थाना ब्रौ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।पनाशा में मोहन लाल पुत्र स्व. सैन्पी राम निवासी गांव पनाशा डाकघर पोशना तहसील निरमण्ड की दुकान करियाना / होटल से 08 बोतल देशी शराब मार्का ऊना न0 -1 बरामद की है।