सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग, 02अक्तूबर
जिला स्तरीय राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का 154 वीं जन्म दिवस लाहौल स्पिति के मुख्यालय केलंग में स्वच्छता ही सेवा एकता के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नही थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।
महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजा़द कराया। अब हमारा कतव्य है कि गंदगी को दूर कर के भारत माता की सेवा करें। उन्होंने बताया कि गांधी के अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों की मार्ग को अपना कर राष्ट्रीय निर्माण और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने का आहवाह्न किया है।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई। इसके अतिरिक्त टेलीफोन एक्सचेज से लेकर शाकस नाले तक श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ किया।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी केलंग रजनीश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।