सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल की राजकीय प्राथमिक पाठशाला तरमेहर में बीएमओ महाकाल की अगुवाई में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस दौरान एसएच पालपुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बीएमओ महाकाल दिलावर सिंह ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में लोहारड़ी क्षेत्र सहित महाविद्यालय के 22छात्रों ने अपना रक्तदान किया। सबसे पहले प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र तरमेहर के प्रभारी डाक्टर अंकुश प्रसाद ने अपना रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर अंकुश प्रसाद ने इसके साथ चौथी बार अपना रक्तदान किया है। स्थानीय आशा वर्कर गंगा देवी ने रक्तदान को पुण्य मानते हुए पहली बार अपना रक्तदान किया, वहीं पोलिंग पंचायत के उप प्रधान छंगा राम ने भी रक्तदान में अपनी भागीदारी सुनिशचित की। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक विरवल शर्मा, डाक्टर श्रेया कपिल, डाक्टर अनमोल, डाक्टर आंतरिक्ष, सुपरवाइज़र रविस्याल, फार्मासिस्ट रोहित ठाकुर, स्वास्थय कार्यकर्ता स्वपन लक्ष्मी, तनुजा, आशा वर्कर रीना, सकीना, संजली, तुंगू, बीडीसी सदस्य व आशा वर्कर कविता ठाकुर, समर्पण ब्लड डोनर संस्था बैंजनाथ के अध्यक्ष सनवीर ठाकुर और ब्लड डोनर राजकुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।