राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में आयोजित किया गया सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन 22 अक्तूबर को प्रधानाचार्य राजकुमार की अध्यक्षता में किया गया।

शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पधारे प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर का कार्यक्रम अधिकारी उपासना शर्मा शिविर में भाग लेने वाले सभी स्वयं सेवियों तथा उपस्थित स्कूल स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के मनोरंजन के लिए स्वयं सेवियों द्वारा पहाड़ी नाटियों भी प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम अधिकारी उपासना शर्मा ने बताया कि इस सात दिवसीय एनएसएस शिविर में पाठशाला के 50 स्वयं सेवियों ने भाग लिया था और इस शिविर का शुभारंभ सोमवार 16 अक्तुबर को किया गया है तथा यह शिविर सात दिन तक चलाया गया।

उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवियों ने स्कूल परिसर की साफ – सफाई की तथा स्कूल के बाहरी भाग में इधर – उधर फैले पड़े कूड़े कचरे को उठाया तथा बाहर से स्कूल तक आने वाले रास्ते की सफाई की और रास्तों के किनारे उगी घास और झाड़ियों को काटकर दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जलाया। इसके साथ –साथ स्वयं सेवियों ने बरोट, बाज़ार लक्कड़ बाज़ार, स्कूल मार्किट तथा पास वाले गाँव थुजी के अंदर जाकर साफ़ सफाई दुर्गा माता मंदिर तक जाने वाले रास्ते मंदिर परिसर तथा दुर्गा माता मंदिर से आगे ठण्डी गोलाई नामक स्थान तक जाने वाले रास्ते तथा ठंडी गोलाई नामक स्थान के चारों ओर की साफ – सफाई भी की और उस स्थान पर ही गत वर्ष उन्हीं द्वारा ही रोपे गए देवदार आदि के पौधों का निरिक्षण किया और उनकी कांट – छांट की।

इस शिविर के दौरान कार्यक्रम अधिकारी उपासना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही है। कार्यक्रम अधिकारी उपासना शर्मा ने बताया कि इस शिविर में सभी स्वयं सेवियों ने बेहद उत्साहित होकर, पूरी लग्न और ईमानदारी के साथ कार्य किया हैं तथा रविवार को इस सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *