सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 24 अक्तुबर
जोगिन्दर नगर उपमंडल में आगामी 30 व 31 अक्तूबर को 9 विभिन्न स्थानों पर इंतकाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार व नायब तहसीलदार इंतकाल का सत्यापन कर निपटारा करेंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के तहत आगामी 30 व 31 अक्तूबर को इंतकाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान उपमंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत उप तहसील मकरीड़ी के मकरीड़ी में 30 अक्तूबर को, तहसील लडभड़ोल के अंतर्गत 30 अक्तूबर को कानूनगो वृत रोपड़ी, पीहड़ व भड़ोल का बनान्दर में व 31 अक्तूबर को कानूनगो वृत सिमस व खद्दर का पंजालग में, तहसील जोगिंदर नगर के अंतर्गत 30 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे पटवारखाना ढेलू, दोपहर अढ़ाई बजे पटवार खाना पसल, 31 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे पटवार खाना जोगिन्दर नगर व पटवार खाना भराडू, दोपहर अढ़ाई बजे पटवार खाना भडयाड़ा व पटवारखाना रोपा पधर में इंतकाल का सत्यापन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस दौरान संबंधित व आसपास क्षेत्रों के पटवार वृतों के लंबित इंतकाल के मामलों का संबंधित क्षेत्रों के तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों द्वारा निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इंतकाल दिवस का लाभ उठाने का आह्वान किया है ताकि लंबित इंतकाल का निपटारा किया जा सके।














