कम्युनिस्ट पार्टी कुल्लू लोकल कमेटी ने जिलाधीश कायार्लय के वाहर इजराईल फिलिस्तीन युद्व के विरोध में किया प्रदशर्न

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू,1 नवम्बर 

कम्युनिस्ट पार्टी लोकल कमेटी कुल्लू द्वारा जिलाधीश कायार्लय के वाहर इजराईल फिलिस्तीन युद्व के विरोध में प्रदशर्न किया गया। प्रदशर्नकारियों को सम्बोधित करते हुए लोकल कमेटी सचिव गोविन्द भण्डारी ने कहा कि इस युद्व को इजराईल तुरन्त प्रभाव से युद्व विराम की घोषणा करे।

इस युद्व में अभी तक लगभग 8000 लोग मारे गए हैं जिनमें 4000 बच्चे शामिल हैं और हर दिन मरने वालों की संख्या भी बढ रही है। इस युद्व में न केवल गाजा में बल्कि पश्चिम तट में भी हत्याऐं दर्ज की जा रही हैं।

इस युद्व में इजराईल अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों का खुलेआम उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि मानवीय युद्वविराम सभी नागरिकों की सुरक्षा और तत्काल मानवीय सहायता के आहवान वाले संयुुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पर मोदी सरकार द्वारा वोट न देने की कडे शव्दों में पार्टी निन्दा करती है।

मोदी सरकार का इससे परहेज करना साम्राज्यवादी देशों का पक्ष लेना है। इतिहास में फिलिस्तिन मुददे को भारत के समथर्न व परंम्परा के खिलाफ है। इससे मोदी सरकार का साम्राज्यवादी चेहरा सामने आया है। जिसका पार्टी कडे शव्दों में विरोध करती है और मांग करती है कि तत्काल मानवीय सहायता के संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के साथ खडा हो और इजराईल और फलिस्तिन युद्व विराम के लिए व्यापक प्रयास करे।

प्रदशर्नकारियों को जिला कमेटी सदस्य राजेश ठाकुर व चमल लाल ने भी सम्बोधित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *