सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 03 नवम्बर
एस.आई.एस. सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (केवल पुरुष वर्ग) के एक सौ पदों को भरा जा रहा है। जिसके अंतर्गत आगामी 6 नवम्बर को उप-रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक साक्षात्कार लिया जाएगा।
प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर सुमित ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
उन्होने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या इससे अधिक हो सकती है। लंबाई 168 सेंटीमीटर से अधिक जबकि आयु 21 से 37 वर्ष तक तथा वजन 56 से 95 किलोग्राम तक होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदक का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
उन्होने बताया कि चयनित होने पर नियोक्ता द्वारा 14 हजार 500 रुपये से लेकर 19 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पेंशन, ग्रेच्युटी, ई.पी.एफ., ई.एस.आई., इंश्योरेंस इत्यादि लाभ भी दिये जाएंगे। चयनित आवेदकों की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश तथा चंडीगढ़ में की जाएगी।
उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर में 6 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। साथ ही बताया कि नियोक्ता कंपनी द्वारा आवेदकों से वर्दी फीस, प्रशिक्षण व प्रोस्पेक्टस फीस प्रशिक्षण के दौरान वहन किये जाएंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए रोजगार कार्यालय नहीं बल्कि संबंधित कंपनी जवाबदेह होगी।