सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्य्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बच्चों का राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में चयन हुआ है।
पाठशाला के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में उनकी पाठशाला के लगभग 25 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें कबड्डी, खोखो व एथेलेटिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष के आयु वर्ग में शुभम का तथा सोनल ठाकुर का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए खो-खो प्रतियोगिता में हुआ है।
राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड (रांची) में किया जाएगा। इसके साथ–साथ पाठशाला के तीन अन्य बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर व जूनियर आयु वर्ग की ओपन खो- खो प्रतियोगिता में अंजली ठाकुर जूनियर वर्ग में, खुशी तथा आर्य का चयन सब जूनियर वर्ग में राष्ट्री स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर द्वारा चयनित हुए सभी बच्चों को सम्मानित किया गया तथा उनके माता–पिता तथा उनके प्रशिक्षकों को बहुत – बहुत बधाई दी है।