सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी कोहड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनसा राम की उपस्थिति में कोठी कोहड़ पंचायत की प्रधान रक्षा देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पाठशाला के स्टाफ, स्कूल प्रबंधन कमेटी तथा स्कूली बच्चों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ – साथ टोपी और शाल देकर सम्मानित किया। इस समारोह में पाठशाला के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मुख्यातिथि सहित पाठशाला में उपस्थित हुए बच्चों के अविभावकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनसा राम ने मुख्यातिथि के समक्ष पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। इस मौके पर उनके साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी के प्रधानचार्य अमीं चंद ठाकुर, स्कूल प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सीता राम ठाकुर तथा पंचायत प्रधान रक्षा देवी ने बच्चों तथा उनके अविभावकों को संबोधित किया। मुख्यातिथि ने पाठशाला की ओर से पाठशाला में विभिन्न गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।