सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला कांगड़ा के छोटाभंगाल मे वन वीट दयोट तथा स्वाड़ के तहत पड़ने वाले यूपीएफ जंगल तीन दिन पूर्व से किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाने से धूं – धूं जल रहे हैं। आग लगने से न केवल दोनों वीटों के कई एकड़ में फैले देवदार, बुरांस, रई तथ अन्य पेड़ों सहित कई प्रजाति के प्राकृतिक जड़ी बूटियां के पौधे भी जल गए हैं।
गाँव दयोट व मुल्थान गाँव के निवासी रतन चंद, कशमीर सिंह व कृष्ण कुमार के सेब के बगीचों को भी आंशिक र्रूप से नुक्सान पहुंचा है। मुल्थान पंचायत के पूर्व प्रधान रुमाल चंद तथा मुल्थान गाँव के लोगों ने वन विभाग पर रोष ब्यक्त करते हुए कहा कि मुल्थान मुख्यालय में ही वन विभाग के वन रक्षक और बीओ रहते हैं, मगर उसके बावजूद भी जंगलों में लगी आग पर काबू नहीं पा सके। तीन दिन से लगातार भड़की आग ने प्रचंड रूप बरकरार है।
पूर्व उपप्रधान रूमाल चंद तथा स्थानीय निवासियों ने वन विभाग व प्रशासन से मांग की है कि जंगलों में लगी आग को तुरंत बुझाया जाए। स्थानीय वन रक्षक व बीओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जंगल में आग बुझाने के लिए ग्राम स्तर पर वन कमेटी बनाई गई है तथा पंचायत प्रधानों से भी आग्रह किया है कि स्थानीय लोग आग बुझाने में सहयोग करें ताकि आग पर काबू पाया जा सके।
उन्होंने कहा कि आग काफी भाग में फैली हुई है जिस कारण आग पर काबू पाना मुशिकल हो रहा है। आग बुझाने का क्रम जारी रखा हुआ है तथा बहुत जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।