सुरभि न्यूज़ ब्युरो
चंबा, 30 दिसम्बर
भारतीय डाक विभाग और प्रदेश सरकार के बीच हुआ अनुबंध (एमओयू) खत्म होने से प्रदेश के 12 जिलों के हजारों दिव्यांगजनों, वृद्धजनों व विधवाओं को डाकिये अब घर-द्वार पेंशन नहीं पहुंचा रहे हैं।
भारतीय डाक विभाग का प्रदेश सरकार के साथ अनुबंध (एमओयू) के खत्म होने से पेंशनधारकों के खातों में पेंशन नहीं पड़ रही है।
डाक विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यदि सरकार विभाग के साथ पुन: अनुबंध करती है तो पहले की तरह दिव्यांग जनों, विधवाओं और वृद्धजनाें की पेंशन घर-द्वार पहुंचाई जाएगी।
प्रदेश में दिव्यांगजनों, बुजुर्गो, वृद्ध महिलाओं, विधवाओं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों की पेंशन डाकिये घर-द्वार पहुंचाते रहे हैं।
अब अनुबंध (एमओयू) के खत्म होने से लाभार्थियों को नजदीकी डाकघरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई बार तो दिव्यांग परिजनों को हस्ताक्षर करने के बाद पेंशन निकलवाने के लिए डाक विभाग के कार्यालयों में भेज रहे हैं। हस्ताक्षर मिलान न होने या अन्य प्रकार की त्रुटियां होने पर उन्हें बार-बार डाक कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
ग्राम पंचायत कोहाल निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह 75 प्रतिशत दिव्यांग हैं। शतेवा चिल्ली पंचायत के जय सिंह ने बताया कि वह 80 प्रतिशत दिव्यांग हैं। तीसा-द्वितीय पंचायत निवासी महेंद्र ठाकुर ने बताया कि वह 90 प्रतिशत तक दिव्यांग हैं। चलने-फिरने में असमर्थ होने के चलते उन्हें अपने परिवारों के सदस्यों को पैसे निकलवाने के लिए भेजना पड़ता है।
भारतीय डाक विभाग चम्बा मंडल के अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि भारतीय डाक विभाग का सरकार के साथ अनुबंध खत्म हो चुका है। पुन: डाक विभाग व प्रदेश सरकार के आपस में अनुबंध होने और डाक विभाग के आदेश के बाद ही आगामी पग बढ़ाए जा सकते हैं।