सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाला आनी क्षेत्र का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट सिराज कप क्रिकेट 2024 इस वर्ष 10 जनवरी से शुरू होगा। स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब आनी के प्रधान दिनेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नॉक आउट फॉरमेट के आधार ओर खेली जाने वाली इस ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में 128 टीमें भाग लेती हैं।
दिनेश ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष जैसे ही सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए एंट्री फीस लेनी शुरू हुई तो दो दिनों के भीतर ही सभी 128 टीमों ने अपनी एंट्री फीस जमा करवा ली है और सभी स्लॉट फूल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि अब इस टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छुक बाकी टीमों को निराश होना पड़ेगा। इस वर्ष टूर्नामेंट की विजेता टीम को इनाम स्वरूप दो लाख 22 हजार रुपये की नकद राशि के अलावा बेशकीमती ट्राफी, स्पोर्ट्स किट आदि दी जाएगी। जबकि उपविजेता टीम को एक लाख 11 हजार रुपये की नकद राशि, एक ट्राफी और सपॉर्ट्स किट दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज,बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैटर, हर मैच में मैन ऑफ द मैच सहित दर्जनों अन्य इनाम भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट वर्ष 1993 से लगातार आयोजित किया जा रहा है।
क्रिकेट के अलावा सामाजिक कार्यों में भी आगे है स्पोर्ट्स क्लब आनी
स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब आनी के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि उनका क्लब न केवल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने बल्कि सामाजिक सरोकारों के कार्यों में भी हमेशा आगे रहा है। कोविड19 के शुरुआती दौर में जब लॉक डाउन के कारण जनता परेशान थी और लोग किसी की मदद को आगे आने से डर रहे थे, तो स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब ने सचेत संस्था के साथ मिलकर राहत सामग्री जरूरत मंदों तक पहुंचाई जबकि खून की कमी से जूझ रहे प्रदेश के बड़े अस्पताल आईजीएमसी तक भी स्पोर्ट्स क्लब रक्तदान शिविरों के माध्यम से अपना योगदान पहुंचा रहा है। इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान एक चैरिटी मैच का आयोजन किया जाता है, जिसमें इकट्ठा होने वाली धनराशि को जरूरतमंद लोगों पर खर्च किया जाता है।