सुरभि न्यूज़ ब्युरो
मनाली, कुल्लू
हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू के मनाली में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय विंटर कार्निवल 6 जनवरी का समापन 6 जनवरी को हुआ जिसमें देश भर की सुंदरियों ने विंटर क्वीन – 2024 के लिए अपना भाग्य अजमाया। अंतिम दिन तीन सुंदरियों ने जीत हासिल की जिनमें मनाली की निशा ठाकुर विंटर क्वीन -2024 चुनी गई, दूसरे स्थान पर शिमला की कोहिनूर विंटर क्वीन बनी जबकि मनाली की ही भव्या पंडित ने तीसरे नंबर पर रही।