बिलासपुर के लेफ्टिनेंट डॉ. जय महलवाल को मिला हिंदी काव्य रत्न सम्मान 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
रविंदर चंदेल, बिलासपुर
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर देश विदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विश्व हिंदी दिवस मनाया गया है। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध हिंदी कवि तथा लेखक लेफ्टिनेंट डॉ. जय महलवाल को हिंदी काव्य रत्न मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है।
नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें देश विदेश से 250 हिंदी काव्य लेखकों ने अपनी हिंदी कविता के माध्यम से सहभागिता जताई थी।
हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार तथा देवनागरी लिपि के सरंक्षण के उद्देश्य से आयोजित कविता प्रतियोगिता में 104 महिला तथा 146 पुरूष लेखकों की सहभागिता थी। सहभागी सभी को ई प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है तथा 50 उत्कृष्ट लेखकों को हिंदी काव्य रत्न की उपाधि प्रदान की गई है।
ज्ञातव्य हो कि लेफ्टिनेंट डॉ. जय महलवाल विगत एक दशक से हिंदी लेखन में सक्रिय रहे हैं जिनकी बहुत सी रचनाएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है तथा दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में कार्यरत लेफ्टिनेंट डॉ. महलवाल हिंदी और पहाड़ी के प्रसार प्रचार में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहें हैं साथ ही साथ वे समाज सेवा में भी पीछे नहीं हैं वे अभी तक बीस बार रक्तदान भी कर चुके हैं।  वे भाषा एवम् कला संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के कई कार्यक्रमों में भी अपनी अमिट  छाप छोड़ चुके हैं।
वहीं प्रतियोगिता आयोजक संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल के अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहना है कि प्रतियोगिता के माध्यम से योग्य लेखकों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया है। लेफ्टिनेंट डॉ. जय महलवाल ज़िले के एक प्रशंसा पात्र लेखक के रूप में चिन्हित किए गए हैं ऐसे प्रतिभाशाली लेखकों को राज्य की ओर से भी सम्मान तथा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। संस्था हिंदी विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करती आई है। आगामी 21 फरवरी अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *