अनूठी पहल : नगर निगम मंडी ने खोला रिड्यूज़, रिसायकल, रियूज़ सेंटर, घर पर पड़े बेकार सामान को करें दान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो
मंडी, 30 जनवरी

सभी अपने घरों में आदमी अपनी रोजमर्रा की चीजों में बदलाव करता रहता है। घर पर रखे सामान को बदलकर उसके स्थान पर नया सामान लाने की प्रक्रिया जीवन भर चलती रहती है। लेकिन जब आप नया सामान लेकर आते हैं तो पुराना अनुपयोगी हो जाता है। आपके लिए अनुपयोगी हो चुका यह सामान किसी दूसरे के लिए उपयोगी बनकर उसकी जरूरत को पूरा कर सकता है।

जिसके लिए मंडी शहर के नगर निगम मंडी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। निगम ने सेरी मंच पर आरआरआर (RRR) यानी रिड्यूज, रिसायकल, रियूज सेंटर  शुरू किया है जिसमें आपके पास पुराने कपड़े, जूते, किताबें, बैग, बिस्तर, अलमारी, कुर्सी, टेबल, सोफा सेट, टीबी, फ्रिज, प्रेस, बर्तन या फिर ऐसी कोई भी वस्तु है जो आपके उपयोग की नहीं है तो उसे आप इस सेंटर पर आकर दान कर सकते हैं। आपके द्वारा दिया गया सामान इस सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि सिर्फ ऐसी वस्तुओं का ही दान करें जो दूसरे के इस्तेमाल में आए। कबाड़ बन चुकी वस्तुओं का दान न करें।

नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी सेंटर की शुरुआत किए हुए कुछ ही दिन हुए हैं। जिन्हें इसके बारे में मालूम है वे यहां आकर सामान दान कर रहे हैं। कोई भी जरूरतमंद यहां पर आकर अपना आधार कार्ड दिखाकर दान किए गए सामान से अपनी जरूरत का सामान ले जा सकता है। यदि भविष्य में यहां दान किए हुए सामान में बढ़ोतरी होती है तो फिर इसे डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि लोग अपने घर का अनुपयोगी सामान यहां पर आकर छोड़ने लग गए हैं। लोग नगर निगम की इस अनूठी पहल को बेहतरीन बता रहे हैं। साथ ही लोग दूसरे लोगों से भी यहां पर आकर सामान दान करने की अपील कर रहे हैं, ताकि किसी जरूरतमंद को उसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *